भीमगौड़ा बैराज का 10 नंबर फाटक टूटा, खतरे के निशान के नजदीक पहुंचा जलस्तर
हरिद्वार के भीमगौड़ा बैराज का गेट नंबर 10 आज अचानक शाम को टूट गया. फाटक के टूटने से वहां खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. उन्होंने भागकर इसकी सूचना भीमगौड़ा बैराज के कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फाटक को देखकर अपने अधिकारियों को अवगत करवाया.फाटक टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वे तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना किया. बता दें श्रीनगर डैम से पानी छोड़े जाने के चलते गंगा का जलस्तर 292.95 मीटर पर पहुंच गया है. यहां 293 मीटर चेतावनी का लेवल है, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है. उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें भीमगौड़ा बैराज हरिद्वार में स्थित है, इसका प्रबंधन यूपी सरकार द्वारा किया जाता है.