उत्तराखंड

uttarakhand

शहर की दीवारें हुई चकाचक

ETV Bharat / videos

बदलता शहर: दीवारों पर दिखेगी लोक संस्कृति की झलक, देखें वीडियो - Haldwani latest news

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2023, 10:42 AM IST

हल्द्वानी शहर की दीवारों को आजकल खूबसूरत रंग-बिरंगी पेंटिंग से चकाचक किया जा रहा है एमबी इंटर कॉलेज और सामने स्थित इसके ग्राउंड की दीवारों पर पेंटिंग बनाई जा रही हैं. इन वॉल पेंटिंग में उत्तराखंड समेत और अन्य राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. उत्तराखंड की महिलाओं को पारंपरिक वेशभूषा में इन वॉल पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया जा रहा है.जिला प्रशासन नैनीताल की तरफ से इन वॉल पेंटिंग को बनवाया जा रहा है. शहर की दीवारों पर युवा चित्रकारों द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग में उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत के साथ ही  पंजाब, राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. जिसे लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है.अल्मोड़ा कैंपस की ज्योतिश्री और कुसुम पांडे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिन महिलाओं की मुख्य भूमिका समाज में रही है, उनकी पेंटिंग को दीवारों पर उकेर रही हैं. साथ ही पेंटिंग के जरिए सभी राज्यों की महिलाओं को पारंपरिक वेशभूषा में दर्शाया जा रहा है. जिससे लोग वहां की संस्कृति से भी रूबरू हो सके.
पढ़ें-G20 Summit: डेलीगेट्स के स्वागत में दीवारों पर उकेरी जा रही उत्तराखंड की कला और संस्कृति

ABOUT THE AUTHOR

...view details