ढोल दमाऊ लेकर DM कार्यालय पर धरना देने पहुंचे भिलंगना के ग्रामीण, पुनर्वास की मांग - भिलंगना के ग्रामीणों का सांकेतिक धरना
टिहरी के भिलंगना घाटी के ग्राम पिपोला खास के ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने ढोल-दमाऊ के साथ सुमन पार्क से हनुमान चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक गगन भेदी नारों के साथ पैदल मार्च किया. टिहरी बांध विस्थपित प्रभावितों के अधिवक्ता शांति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में पैदल मार्च डीएम कार्यालय पहुंचा. कार्यालय परिसर के बाद सभी सांकेतिक धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने कहा कि जेईसी की रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर पिपोलाखास के लोगों को सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.