हरिद्वार में माफिया बेधड़क कर रहे शराब सप्लाई, देखें वीडियो - liquor in haridwar
धर्मनगरी हरिद्वार में शराब माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा आप हरिद्वार की इन दो वीडियो से लगा सकते हैं. इन दोनों वीडियोज में हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान की पोल खोल खुलती नजर आ रही है. पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शराब माफिया खुलेआम स्कूटी पर अवैध शराब लेकर आ रहे हैं. जिसे एक स्थानीय युवक ने पकड़ा है. पूछताछ के दौरान ठेके से शराब हरिद्वार के ब्रह्मपुरी में बेचे जाने की बात कही जा रही है. हरिद्वार रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज परवीन रावत ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरा वीडियो हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का है. जिसमें आबकारी विभाग की टीम कच्ची शराब बनाने के लिए रखी लहन और भट्टियों को नष्ट कर रही है. हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि लगातार कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसमें पूरे हरिद्वार जिले में एक अभियान चलाया जा रहा है.