गगास के पुल पर देखिए टाइगर का टेरर, ड्राइवर ने हॉर्न बजाया तो बाघ गुर्राया - Guldar on the bridge of river Gagas in Tipola
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ता जा रहा है. आए दिन पहाड़ी जनपदों से बाघ और गुलदार के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं. इस कड़ी में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत एक वीडियो सामने आया है. जहां बाघ तिपोला में गगास नदी के ऊपर बने पुल पर घूम रहा था. वहीं, पुल से गुजरती गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है, जिसमें आप बाघ को गुर्राते हुए सुन सकते हैं. वहीं, देखते-देखते ये बाघ फिर मोबाइल कैमरे से ओझल हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST