उत्तराखंड

uttarakhand

सुधा सुंदरियाल वायरल वीडियो

ETV Bharat / videos

Watch: 'हरक को नहीं पड़ता फरक'! कौन है ये महिला जो कह रही है- ₹500 और 1 बोतल दारू में बिक जाते हैं वोटर - मां धारी देवी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 9:19 AM IST

Sudha Sundriyal Gaur Video उत्तराखंड मानसून में आई आपदा से कराह रहा है. उत्तराखंड के जो लोग रोजगार के सिलसिले में राज्य से बाहर रहते हैं, उनका दिल इस आपदा से दुख रहा है. लोग राज्य में आई आपदा को लेकर वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो उत्तराखंड और खासकर कोटद्वार में आई आपदा को लेकर वायरल हो रहा है. सुधा सुंदरियाल गौड़ नाम की एक महिला ने मुंबई से वीडियो बनाया है. सुधा कोटद्वार में मनमाने तरीके से हुए खनन के लिए तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत को दोषी ठहरा रही हैं. वीडियो में सुधा कह रही हैं कि कोटद्वार की जीवनदायिनी नदियों में खनन करके रेता, बजरी और कंकरीट बिजनौर सप्लाई किया गया. लेकिन वहां के लोगों ने इसका जरा भी विरोध नहीं किया. सुधा कहती हैं कि 'हरक को नहीं पड़ता फरक'. इसके साध ही सुधा सुंदरियाल कहती हैं कि उत्तराखंड के कई वोटर 500 रुपए और एक बोतल दारू में हार जीत का फैसला कर देते हैं और गलत नेता चुन लेते हैं. आखिर में वो मां धारी देवी और भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं कि अब आप ही उत्तराखंड को बचाइए. दरअसल इस बार की आपदा में कोटद्वार की खो नदी में 35 घर बह गए. 160 से ज्यादा परिवार आपदा से प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही कई पुल भी बह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details