काशीपुर चैती मेले में जबरदस्त मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
काशीपुर में उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार ऐतिहासिक चैती मेला चल रहा है. चैती मेले में खेल तमाशा से लेकर विभिन्न तरह की दुकानें लगी हुई हैं. इन्हीं दुकानों का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें जमकर लाठी-डंडे चल रहे हैं. वायरल वीडियो 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो देख सकते हैं कि किस तरीके से पीले रंग की शर्ट पहने हुए व्यक्ति को 10 से 12 युवक डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं. कुछ लोग मामले में बीच बचाव का प्रयास करते भी दिख रहे हैं, मगर इसके बाद भी युवक की पिटाई करते रहे. विवाद की वजह अभी तक पता नहीं लग पाई है. मारपीट की घटना के बाद चैती मेले में अफरा तफरी मच गई. काशीपुर सीओ वंदना वर्मा के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से चैती मेले में मारपीट का वीडियो वायरल होता हुआ दिख रहा है. जिसमें आधा दर्जन के करीब युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आरटीआई थानाध्यक्ष को दोनों पक्षों की पहचान कर उनकी तलाश करने के लिए निर्देशित किया है.