बेलड़ा बवाल: घायल इंस्पेक्टर की पत्नी ने बयां किया दर्द, वायरल हुआ वीडियो
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में हुए बवाल के दौरान घायल हुए मंगलौर कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर की पत्नी ने पुलिस को भी पीड़ित बताया है. मेनवाल की पत्नी ने कहा उनके पति पर जानबूझकर जानलेवा हमला किया गया है. उनका कहना है की जिन लोगों ने उनके पति पर हमला किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा इस मामले में कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए. इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल की पत्नी ने कहा उनके पति का कसूर बस इतना था कि वह भीड़ को समझा रहे थे. मेनवाल की पत्नी ने कहा उनके पति की हालत ऐसी है कि वह अब खुद अपना कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उनका कहना है कि इस मामले में लोग राजनीति कर पुलिस को ही दोषी बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. मेनवाल की पत्नी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.