Watch video: कीर्तिनगर के इंटर कॉलेज में गूंज रहा गढ़वाली देशगान, सुनिए ये मनमोहक गीत - स्कूल में गढ़वाली प्रार्थना
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 7, 2023, 9:39 AM IST
National anthem in Garhwali language in Kirtinagar उत्तराखंड के कीर्तिनगर ब्लॉक में गढ़वाली बोली को अनूठे अंदाज में प्रमोट किया जा रहा है. इससे बच्चों को गढ़वाली बोली के बारे में जानकारी तो मिल ही रही है साथ में वो देश के इतिहास को भी गढ़वाली बोली में गा रहे हैं. दरअसल टिहरी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल बडियारगढ़ में प्रवक्ता पद पर कार्यरत गढ़वाली लेखक एवं कवि संदीप रावत ने अपने विद्यालय की प्रार्थना सभा में एक नई पहल की है. उन्होंने गढ़वाली भाषा में एक देशगान तैयार किया है. इस देशगान को लिखने के साथ साथ उन्होंने इसे स्वयं लयबद्ध किया है. यह गढ़वाली देशगान 'मेरु देश महान' संदीप रावत के गढ़वाली गीत संग्रह 'तू हिटदि जा' में भी प्रयोग किया गया है. इस देश गान को उन्होंने पहले अपने विद्यालय के कक्षा बारह में पढ़ने वाली छात्राओं को सिखाया. अब सभी विद्यार्थी इसे अपनी प्रार्थना सभा में भी गा रहे हैं. प्रार्थना सभा में गढ़वाली प्रार्थना के साथ अब यह गढ़वाली समूह गान बखूबी गाया जा रहा है.
ये भी देखें: कल से शुरू होगा सिद्धबली धाम का वार्षिक अनुष्ठान, तैयारियां पूरी