उत्तराखंड

uttarakhand

गदरपुर में बीच बाजार भिड़ गई दो बहनें

ETV Bharat / videos

गदरपुर में बीच बाजार भिड़ गई दो बहनें, वीडियो हुआ वायरल - गदरपुर में डब्लूडब्लूएफ फाइट

By

Published : May 7, 2023, 3:28 PM IST

उधम सिंह नगर में दो सगी बहिनों के बीच रोड पर ऐसा हाई प्रोफाइल ड्रामा समाने आया है जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दो सगी बहिनों ने ऐसी महाभारत हुई कि रोड पर जाम लग गया. दोनों बहिनें एक दूसरे पर लाते घूंसे और एक दूसरे के बाल पकड़ कर लड़ रही थी. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानों सड़क पर डब्लूडब्लूएफ की फाइट चल रही हो.  किसी रहागीर ने ये लड़ाई की इस घटना का वीडियो बना लिया. जिसके बाद अब ये वायरल हो रही है. मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर मंडी गेट परिसर का है. जहां  टुकटुक में बैठी हुई दो महिलाओं में लड़ाई हो गई. सारा मामला दो सगी बहनों की आपसी घरेलू विवाद का था. जिस पर मारपीट के बाद यह महिलाएं लड़ते झगड़ते गदरपुर थाना परिसर पहुंची. वहां पर जब पुलिस ने कार्यवाही की बात कहकर तहरीर मंगवाई तो इन बहनों ने आपस में समझौता कर लिया. गदरपुर पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी. जिस पर गदरपुर पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई करने की चेतावनी दी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details