गदरपुर में बीच बाजार भिड़ गई दो बहनें, वीडियो हुआ वायरल - गदरपुर में डब्लूडब्लूएफ फाइट
उधम सिंह नगर में दो सगी बहिनों के बीच रोड पर ऐसा हाई प्रोफाइल ड्रामा समाने आया है जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दो सगी बहिनों ने ऐसी महाभारत हुई कि रोड पर जाम लग गया. दोनों बहिनें एक दूसरे पर लाते घूंसे और एक दूसरे के बाल पकड़ कर लड़ रही थी. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानों सड़क पर डब्लूडब्लूएफ की फाइट चल रही हो. किसी रहागीर ने ये लड़ाई की इस घटना का वीडियो बना लिया. जिसके बाद अब ये वायरल हो रही है. मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर मंडी गेट परिसर का है. जहां टुकटुक में बैठी हुई दो महिलाओं में लड़ाई हो गई. सारा मामला दो सगी बहनों की आपसी घरेलू विवाद का था. जिस पर मारपीट के बाद यह महिलाएं लड़ते झगड़ते गदरपुर थाना परिसर पहुंची. वहां पर जब पुलिस ने कार्यवाही की बात कहकर तहरीर मंगवाई तो इन बहनों ने आपस में समझौता कर लिया. गदरपुर पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी. जिस पर गदरपुर पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई करने की चेतावनी दी.