VIDEO: देहरादून में बीच सड़क पर लड़कियों के गुटों में हुई 'गैंगवार' - fight between two groups of girls in Dehradun
देहरादून: आज के जेनरेशन की लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. वह हर जगह पर लड़कों से एक कदम आगे हैं. चाहे रील्स बनाना हो या मारपीट. इसी क्रम में देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लड़कियों के दो ग्रुपों में छोटी से बात पर जमकर लात-घूंसे चले हैं. वायरल हो रहा वीडियो देहरादून के सहारनपुर चौक का बताया जा रहा है. जिसमें लड़कियों के दो ग्रुपों में किसी बात पर जमकर मारपीट होती है. हालांकि किसी राहगीर की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वो लड़कियों को मारपीट से अलग कर सके. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.