WATCH: भुगतान को लेकर भिड़े 'नेता', जमकर हुई गाली गलौच, मारपीट तक पहुंचा मामला - BJP and BJYM leaders fight
भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी और भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष श्रीनगर पंकज रावत के बीच विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि भाजपा पदाधिकारियों के बीच किसी भुगतान को लेकर 17 जुलाई को विवाद हुआ. भाजयुमो के नगर मंडल अध्यक्ष श्रीनगर गढ़वाल पंकज रावत ने बताया भाजपा जिला उपाध्यक्ष से क्षेत्र में बीते दो वर्ष पहले कोई निर्माण कार्य करवाया था. दो वर्ष बीतने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. इसी को लेकर विवाद हुआ. भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी ने कहा भाजयुमो के नगर मंडल अध्यक्ष ने विवाद के दौरान गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट भी की. मामले में कोतवाल रवि सैनी ने बताया भाजपा जिला उपाध्यक्ष की तहरीर पर पंकज रावत के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, मारने के प्रयास व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच एसएसआई संतोष पैथवाल को सौंपी गई है.