बल्लीवाल में पुलिसकर्मी ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल - beating policeman video Viral in Dehradun
देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत बल्लीवाला के पास का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिसकर्मी, एक युवक के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है. मौके पर मौजूद एक शख्स ने मारपीट की इस घटना को फोन में रिकॉर्ड किया. इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया वीडियो सामने आया है. इसके संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिसकर्मी किस थाने में तैनात है उसकी भी जानकारी मंगाई है. मामले की पूरी जानकारी के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.