CM पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रपति चुनाव में मतदान, कही ये बात - पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रपति वोटिंग
भारत में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना मत डाला. उत्तराखंड विधानसभा में मतदान के दौरान सीएम धामी के साथ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत हो रही है. वोटिंग महज औपचारिकता है. बता दें कि 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है. चुनाव में सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों के विधायक अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST