पहाड़ों में बेमौसम बारिश से तापमान में आई गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट - Meteorological Center Dehradun
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. उधर पहाड़ी इलाकों में बेमौसम बारिश हो रही है. बारिश के कारण जंगलों में लगी आग बुझ गई है. दूसरी तरफ तापमान में गिरावट भी महसूस की जा रही है. नैनीताल जिले के अनेक पहाड़ी इलाकों में भी बेमौसम बारिश ने गर्मी में भी सर्दी का एहसास दिला दिया है. भवाली और ऊपरी हिस्सों में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही है. हालांकि, पिछले 1 हफ्ते से लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी गई थी, इसके चलते लोग गर्मी से परेशान थे. लेकिन रविवार को हुई बारिश से पहाड़ी क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए नैनीताल जिले में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है.