उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

ETV Bharat / videos

हल्द्वानी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत - Meri Mati Mera Desh Program

By

Published : Aug 19, 2023, 9:20 PM IST

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हल्द्वानी में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. 'मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शहीदों की वीरांगनाओं, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों/आश्रितों को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्म्मानित किया. केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कार्यक्रम में सभी को पंच प्रण शपथ भी दिलाई. इस अवसर पर अजय भट्ट ने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहा है. ‘मेरी माटी मेरे देश’ अभियान के अंतर्गत भारत के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग ग्रामों से कलशों में मिट्टी लाई जाएगी. इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली में एक शिलापट्ट भी स्थापित किया जाएगा. जिस पर शहीदों के नाम अंकित किये जाएंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details