Watch: हल्द्वानी में डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, टला बड़ा हादसा - Car accident in Haldwani
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 1, 2023, 5:04 PM IST
हल्द्वानी कैंसर हॉस्पिटल के पास आज एक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एक कार कैंसर हॉस्पिटल के ठीक सामने मेडिकल स्टोर की दीवार से जा टकराई. स्टेयरिंग के पास एयरबैग खुल गया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कार को नाबालिक चल रहा था. कार अनियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर के दीवार से जा टकराई. घायलों को स्थानीय लोग कार से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार मुखानी की तरफ से आ रही थी.