अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी के तेज बहाव में फंसे दो छात्र, देखें रेस्क्यू अभियान
अगस्त्यमुनि में दो छात्र सुमन और अंकुश रावत मंदाकिनी नदी में नहाने के लिए उतरे. तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे दोनों छात्र नदी के लहरों के बीच फंस गए. छात्रों को बीच नदी में फंसा देख स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े भागे और अगस्त्यमुनि थाने को सूचना दी. थाने की ओर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. इसके बाद एसडीआरएफ मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. जहां टीम ने दोनों युवकों का नदी से निकालने का रेस्क्यू शुरू किया. दोनों छात्रों तक रस्सी के माध्यम से लाइफ जैकेट व लाइफ बोया पहुंचाई गई. छात्रों के लाइफ जैकेट पहनने के बाद उन्हें रोप रिवर रेस्क्यू कर नदी के किनारे तक लाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST