उत्तराखंड

uttarakhand

नैनीताल में दो मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट

ETV Bharat / videos

नैनीताल में दो मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कोतवाली पहुंचा मामला - Fight in Nainital

By

Published : Jun 4, 2023, 9:56 PM IST

नैनीताल के नारायण नगर क्षेत्र में वर्ग विशेष समुदाय के टैक्सी चालकों और हिन्दू टैक्सी चालको के गुटों में आपसी विवाद हो गया. जिसके बाद एक गुट के चालकों ने दूसरे गुट चालकों के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मल्लीताल कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वाले गुटके युवकों के खिलाफ कार्रवाई  को लेकर तहरीर दी. साथ ही कोतवाली में जमकर हंगामा काटा. सभी ने मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग की. मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने देर रात कोतवाली का घेराव किया. कोतवाली पहुंचे पीड़ित पक्ष के दीपक कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा बीते दिन देर शाम सवारी बैठाने को लेकर उसका वर्ग विशेष समुदाय के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ. जिसके बाद देर रात 30 से 35 लोग गाड़ी में सवार होकर उसके घर के बाहर पहुंचे. जिसके बाद सभी ने उसकी पिटाई. साथ ही स्थानीय लोगों के साथ भी अभद्रता की. मारपीट के विरोध में हिंदूवादी संगठन समर्थन में कोतवाली पहुंच गए.  सीओ विभा दीक्षित ने बताया पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details