देहरादून के आईटी पार्क में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, दो युवक गिरफ्तार - देहरादून आईटी पार्क लड़ाई का वीडियो वायरल
देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत आईटी पार्क में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. यह घटना 20 मई की रात की बताई जा रही है. आज दोनो पक्षों के बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आईटी पार्क के पास दो पक्षों में गाड़ी की टक्कर को लेकर पहले कहासुनी हुई. जिसके बाद ये कहासुनी इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने शुरू हो गए. लोगों ने लड़ाई को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वबाल बढ़ता चला गया. तभी वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया. अब बवाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया यह घटना 20 मई की रात की है. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया. दोनों पक्षों की तरफ से किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है. दोनो पक्षों में आपसी समझौता हो गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों के खिलाफ शांति भंग करने पर चलानी कार्रवाई की है. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मामले के संज्ञान लेते हुए थाना राजपुर पुलिस को घटना के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए.जिसके बाद घटना में शामिल दो मुख्य युवकों को आज शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है. .