लक्सर में दो लड़कियों के बीच जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल - लक्सर की खबरें
लक्सर में दो लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एम बाजार के बाहर का बताया जा रहा है. वीडियो में दो लड़कियां आपस में जमकर लात घूंसे बरसा रही है. मौके पर कुछ युवक भी मौजूद हैं, जो बीच बचाव करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन लड़कियों पर लड़ाई का भूत इस कदर हावी है कि वो एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं है. दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़े हुए हैं और जमकर लात घूंसे चला रही हैं. पास में ही मौजूद किसी सख्श ने मारपीट की घटना को मोबाइल में कैद कर लिया. मामले में लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज सिरौला का कहना है कि दो लड़कियों के बीच मारपीट की वीडियो वायरल हो रहा है. जो लक्सर के एम बाजार के बाहर की है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST