हरिद्वार में दो भिक्षुओं में चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल - हरिद्वार में मारपीट का वीडियो वायरल
धर्मनगरी हरिद्वार में सालों भर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान श्रद्धालु अपनी सामर्थ्य अनुसार भिक्षुओं को दान भी करते हैं. जिसके कारण हर की पैड़ी और उसके आसपास गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में भिक्षुओं की मौजूदगी रहती है. अक्सर देखा जाता है कि दान की राशि या सामान लेने के लिए भिक्षुओं के गुट आपस में लड़ते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक महिला और वृद्ध भिक्षुक आपस में भिड़ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि वृद्ध भिक्षुक महिला पर ताबड़तोड़ लाठियां चला रहा है. वायरल वीडियो हर की पैड़ी के नजदीक सुभाष घाट का बताया जा रहा है. चौकी इंचार्ज आनंद मेहरा ने बताया वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त है. किसी ने वृद्ध को कुछ गलत कहा होगा, जिसको लेकर वे आपस में भिड़ गए होंगे. सूचना पाकर पुलिस को भेजा गया था, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था. भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है.