उत्तराखंड

uttarakhand

टस्कर हाथी ने नदी में नहाने गए युवाओं को दौड़ाया

ETV Bharat / videos

टस्कर हाथी ने नदी में नहाने गए युवाओं को दौड़ाया, ऐसी बची जान, देंखे वीडियो - पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Jun 14, 2023, 1:46 PM IST

पौड़ी: जनपद के सिद्धबली मंदिर के पास खोह नदी में नहा रहे लोगों को टस्कर हाथी द्वारा नदी से दौड़ाने का मामला सामने आया है. सारी घटना को मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि खोह नदी में नहा रहे युवक अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. 

बता दें कि ये घटना मंगलवार दोपहर की है, जब कुछ युवक खोह नही में नहा रहे थे. तभी नहा रहे कुछ युवकों के पीछे टस्कर हाथी दौड़ा. जिससे युवक अपनी जान बचाकर भागते नजर आए. हालांकि इससे पूर्व भी दुगड्डा आए लेकर कोटद्वार मार्ग के बीच कई बार टस्कर हाथी देखे गए हैं. 

एक बार तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को भी टस्कर हाथियों के झुंड के चलते बीच रास्ते से रुककर पहाड़ी पर चढ़ना पड़ा था. क्षेत्र में गुलदार का भी काफी आतंक है, क्योंकि गुलदार कई बार पशुओं समेत कई लोगों को घायल कर चुका है. 

ये भी पढ़ें:मसूरी के रेस्टोरेंट में किंग कोबरा निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details