उत्तराखंड

uttarakhand

कोटद्वार में प्रोटोकॉल का उल्लंघन !

ETV Bharat / videos

Watch: कोटद्वार में प्रोटोकॉल का उल्लंघन ! कान पर फोन, सीएम को सलामी, नप गया ऑफिसर - Kotdwar ASP Shekhar Suyal Transfer

By

Published : Aug 18, 2023, 8:18 PM IST

कोटद्वार में सीएम धामी के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां  तैनात पुलिस अधिकारी शेखर सुयाल ने कान पर फोन रखकर सीएम धामी को सलामी देते दिखे. इतना ही नहीं जब सीएम धामी हेलीपैड पर मौजूद लोगों से मिल रहे थे तब भी कोटद्वार एएसपी शेखर सुयाल फोन पर बातचीत कर रहे थे. इस मामले का सीएम कार्यालय ने संज्ञान लिया. जिसके बाद शिकायत पुलिस मुख्यालय से की गई. आखिर में अब इस मामले में शेखर सुयाल नप गये हैं. कोटद्वार से शेखर सुयाल को हटा दिया गया है. शेखर सुयाल का ट्रांसफर नरेंद्रनगर पीटीसी कर दिया गया. सीएम के दौरे के दौरान ऐसी लापरवाही का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details