काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, मचा हड़कंप - ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा
हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इंजन के पटरी से उतरते रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना रेलवे प्रशासन ने इज्जत नगर मंडल को दी. जिसके बाद लालकुआं से रेलवे की इमरजेंसी दुर्घटना यान ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई. जो ट्रेन के इंजन को उठाने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि इंजन रेलवे यार्ड में ट्रेन के कोच को लाने जा रहा था. तभी इंजन पटरी से उतर गया. बताया जा रहा है कि इंजन के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए. फिलहाल, इंजन के उतरने से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST