उत्तराखंड

uttarakhand

खटीमा में ट्रैक्टर में लगी आग

ETV Bharat / videos

खटीमा में ट्रैक्टर में लगी आग, डीजल की जगह पेट्रोल डालने का आरोप, गाली गलौज के साथ हाथापाई भी हुई - खटीमा में ट्रैक्टर में पेट्रोल

By

Published : Mar 17, 2023, 8:51 PM IST

उधम सिंह नगर के खटीमा में टनकपुर रोड स्थित अमांऊ में पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि कर्मचारियों ने ट्रैक्टर में डीजल की जगह पेट्रोल डाल दिया. जिसके चलते कुछ ही देर में ट्रैक्टर धू धू कर जलने लगा. आग लगने से ट्रैक्टर जल गया. वहीं, एस्सार पेट्रोल पंप के स्वामी और कर्मचारियों ने ट्रैक्टर स्वामी पर खुद आग लगाने का आरोप लगाया, फिर गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए.

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया. लोगों ने ट्रैक्टर में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरा जल चुका था. उधर, सूचना मिलते ही पूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मामला चूंकि विभाग से संबंधित नहीं था. इसलिए कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, ट्रैक्टर स्वामी को पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details