अतिक्रमण के नाम उजाड़ा जा रहा लोगों का 'आशियाना', डीएम ऑफिस से बाहर धरने पर बैठे नाराज विधायक - Campaign to remove encroachment in Kichha
अतिक्रमण के खिलाफ सरकार और प्रशासन ने अभियान चलाया हुआ है. ऐसे में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर बीसियों साल से बसे लोगों को हटाया जा रहा है. इसके विरोध में आज किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन में रुद्रपुर,किच्छा,पंतनगर और गदरपुर क्षेत्र के लोग पहुंचे. किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा सरकार को बेघर लोगों का पुनर्वास करना चाहिए, लेकिन सरकार तीस चालीस सालों से बसे लोगों को उजाड़ने में लगी हुई है. उन्होंने कहा किच्छा विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर किसी को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा यह आम आदमी का संघर्ष है. जब तक सरकार अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं रोकती तब तक सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.