ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए खुशखबरी, मलेथा और लक्ष्मोली के बीच 3 किमी लंबी सुरंग का सफल ब्रेक थ्रू - श्रीनगर ताजा खबर
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 9, 2023, 3:58 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में कीर्तिनगर के मलेथा और लक्ष्मोली गांव के बीच करीब 3 किलोमीटर लंबी सुरंग आर पार हो गई है. जिस पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, रेल विकास निगम, कार्यदायी एजेंसी नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई.
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि रेल परियोजना का निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है. कई जगहों पर सुरंगें आर पार हो चुकी हैं. जिससे आने वाले समय में पहाड़ में रेल जल्द से जल्द पहुंचने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है. यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलने वाला है.
उन्होंने रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनी को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर नवयुगा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मधुसूदन ने कहा कि सुरंग आर पार होना एक उपलब्धि है. अब सुरंग के अंदर के सभी कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सुरंग की लंबाई 2.869 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ेंः2024 तक पहाड़ नहीं चढ़ पाएगा PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट! 2026 में पूरा होगा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम