Watch Video: शटर तोड़कर परचून की दुकान में घुसे चोर, सामान और नकदी उड़ाई - हरिद्वार चोरी सीसीटीवी
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 26, 2023, 1:04 PM IST
Haridwar Chori धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें अब पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं रहा. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में जगदीशपुर का है. यहां राजा गार्डन के पास स्थित एक परचून की दुकान में शुक्रवार रात चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता जा सकता है कि किस तरह से चोर बेखौफ होकर दुकान में चोरी कर रहे हैं. हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी नीतीश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात कनखल के जगदीशपुर क्षेत्र स्थित राजा गार्डन में परचून की दुकान में चोरी की सूचना चौकी जगदीशपुर में दी गई है. दुकान मालिक द्वारा दुकान में रखे सामान के साथ 7,000 के करीब नकदी चोरी की तहरीर दी गई है. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. Haridwar theft video