Watch: मझधार में फंस गया 'हेवी ड्राइवर', ऋषिकेश में उफनते रपटे पर बह गई थार, देखिए VIDEO - थार बही ऋषिकेश
ऋषिकेश में भारी बारिश के चलते बैराज चीला मार्ग पर घासीराम रपटे पर पानी ऊफान पर आ गया. जिससे वाहन रपटे से आर पार नहीं जा सके, लेकिन एक युवक ने थार रपटे में उतार दी, लेकिन पानी के तेज बहाव में थार बह गई. जिससे युवक की जान हलक में आ गई. गनीमत रही कि थार गाड़ी नहीं पलटी. जिससे उसकी जान बच पाई. फिलहाल, सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी है. जो पानी का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि पहाड़ों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. जिससे गंगा का जलस्तर तो बढ़ ही रहा है वहीं बरसाती नाले भी उफान पर बह रहे हैं. ऐसे में आवाजाही जोखिम भरा हो गया है. घासीराम रपटे पर पानी का बहाव तेज देखा जा रहा है. बीन नदी में पानी आने पर पूरे यमकेश्वर प्रखंड का संपर्क कट जाता है. प्रशासन ने लोगों से बरसाती नालों का जलस्तर देखकर ही वाहन पानी में उतारने की अपील की है.