गढ़वाल विवि में भर्तियों में धांधली मामला, छात्रों ने बोला हल्ला, CBI जांच की मांग - Recruitment scam in Garhwal University
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में बीते कुछ समय से चर्चा में रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती व विभिन्न भर्ती धांधलियों ने तूल पकड़ लिया है. बीते 4 अगस्त 2023 को घनश्याम लाल बनाम एचएनबीजीयू विश्वविद्यालय व अन्य के बीच चली आ रही 4 वर्षों की न्यायिक लड़ाई ने कोर्ट में विश्वविद्यालय की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए 50000 का जुर्माना सहित फटकार लगाई है. अगले एक महीने के भीतर विश्वविद्यालय से स्पष्टता मांगी है.इसी मामले को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में सभी छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा कुलपति का पुतला दहन करते हुए जल्द से जल्द विश्वविद्यालय द्वारा स्पष्टीकरण व सरकार /UGC से कुलपति को हटाये जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने अभी तक हुई तमाम भर्तियों की CBI जांच की मांग की. विरोध करने पहुंचे छात्र संघ उपाध्यक्ष रॉबिन असवाल ने कहा विवि में इस तरह से भर्ती घोटाला होना बताता है कि विवि में किस तरह निरंकुश शासन चल रहा है. उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से जांच करने की अपील की है.