उत्तराखंड

uttarakhand

सूखी नदी पार करते छात्र

ETV Bharat / videos

Watch: जान जोखिम में डालकर सूखी नदी पार करने को मजबूर स्कूली बच्चे, जिम्मेदार मौन! - बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

By

Published : Jul 31, 2023, 7:43 PM IST

नैनीताल जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. सोमवार को पहाड़ों में हुई भारी बारिश के चलते सूखी नदी उफान पर आ गई. जिसके चलते विजयपुर गांव का संपर्क कट गया. नदी में पानी आ जाने से स्कूली बच्चे नदी के दूसरे पर घंटों फंसे रहे. जहां पानी कम होने होने पर बच्चे अपने घरों को गए. ग्रामीणों ने बच्चों को कंधों पर बैठाकर नदी पार कराया. स्कूली बच्चे और बाइक सवार जान जोखिम में डालकर नदी करते दिखे. जहां बड़ा हादसा हो सकता था.

हल्द्वानी से महज 7 किलोमीटर दूरी पर विजयपुर गांव है. जो ब्रिटिश कालीन गांव के नाम से जाना जाता है. ग्रामीण कई दशकों से नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन नदी के ऊपर अभी तक पुल नहीं बन पाया है. नदी के ऊपर पुल न होने से बारिश के समय विजयपुर गांव के लिए सूखी नदी सबसे बड़ी समस्या बन जाती है. नदी पार करने के दौरान कई बार हादसे भी हो चुके हैं. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं.

हल्द्वानी उप जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि लोगों से आगाह किया गया है कि बारिश के दौरान सूखी नदी को पार न करें. इसके अलावा स्थानीय थाने को भी लिखित सूचना दी गई है कि जिस समय नदी में पानी आ रहा हो, उस समय वहां पर फोर्स को तैनात रखा जाए. साथ ही ग्रामीणों को नदी पार करने से रोका जाए. आलम ये है कि नदी में पानी आने के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कोई भी अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं रहता है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details