उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में दिनदहाड़े दो गुटों में चले लाठी-डंडे

ETV Bharat / videos

हल्द्वानी में दो गुटों में चले लाठी-डंडे, दबंगों ने लहराया तमंचा, देखें वीडियो - Fight in Haldwani

By

Published : Mar 15, 2023, 5:23 PM IST

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हल्दुचौड़ पुलिस चौकी से चंद कदम दूर नया बाजार में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दिनदहाड़े लाठी-डंडे चले और तमंचे लहराए गए. पूरी घटना में एक युवक और एक युवती मामूली रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामला छेड़छाड़ का बताया जा रहा है. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस एक युवक एवं दो युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एक युवक के पास से तमंचा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर को हल्दुचौड़ नया बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में एक युवक एवं दो युवती बैठे थे. जैसे ही वह रेस्टोरेंट से बाहर आए तो वहां पहुंचे कुछ युवकों ने युवक की पिटाई कर दी. बीच बचाव करने गई लड़की को चोट भी लग गई. इस दौरान एक युवक तमंचा निकालकर लहराने लगा. जिससे हड़कंप मच गया. तमंचा लहराने और लाठी डंडे चलने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने के कुछ देर बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक युवक और युवतियों को पकड़ लिया, जबकि अन्य युवक भागने में सफल रहे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details