मॉडिफाइड बाइक पर 'धूम' मचा रहा था यूट्यूबर, पुलिस ने काटा चालान, सोशल मीडिया पर हिट हुआ वीडियो - Youtube blogger Harsh Negi in Srinagar
इन दिनों उत्तराखंड पुलिस पुलिस मोटर वाहन अधिनियम का पालन करवाने के लिए सख्ती से जुटी हुई है. ऐसा ही एक मामला श्रीनगर गढ़वाल से सामने आया है. जिसका वीडियो एक यूट्यूब ब्लॉगर ने अपने चैनल पर डाला है. यूट्यूब ब्लॉगर के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसै उत्तराखंड पुलिस बड़ी ही शालीनता से सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझा रहे हैं. दरअसल, दिल्ली के रहने वाले यूट्यूबर ब्लॉगर हर्ष नेगी बाइक में मोडिफाइड बाइक से धारी देवी की तरफ जा रहे थे. तभी श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष पैथवाल ने उन्हें रोक लिया. एसएसआई संतोष पैथवाल ने यूट्यूबर ब्लॉगर हर्ष नेगी को पहले बड़े ही प्यार से उन्हें रोकने का कारण बताया. इसके बाद बाइक के मोडिफाइड साइलेंसर को लेकर भी जानकारी जुटाई. इसके बाद यूट्यूबर ब्लॉगर हर्ष नेगी का 1000 रुपये का चालान काटा गया. इस दौरान एसएसआई संतोष पैथवाल ने बड़े ही प्यार से यूट्यूबर ब्लॉगर हर्ष नेगी को समझाया. यूट्यूबर ने इस पूरी घटना को अपने ग्रो प्रो कैमरे से रिकॉर्ड किया. जिसके बाद उन्होंने इसे अपने चैनल के साथ ही सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब तक इस वीडियो को 200 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. देशभर में उतराखंड पुलिस की तारीफ हो रही है.अब उतराखण्ड पुलिस ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर अपलोड किया है. जिसे खूब पंसद किया जा रहा है. बता दें यूट्यूबर हर्ष दिल्ली के रहने वाले हैं. वे Z900 Diaries नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं.