ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन में घटिया निर्माण सामग्री का हो रहा इस्तेमाल: स्थानीय - श्रीनगर में रेल लाइन के लिए सुरंग का निर्माण
पौड़ी के श्रीनगर में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण महत्वकांशी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के सुरंग निर्माण में खराब गुणवत्ता का स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था पर आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों द्वारा सुरंग निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले मैटेरियल (पत्थरों का मिश्रण) पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना वाशिंग प्लांट के यहां पत्थरों से मैटेरियल निकाला जा रहा है, जो कि मिट्टी नुमा है. सुरंग में प्रयोग की जाने वाले निर्माण सामग्री की वैज्ञानिकों से जांच कराए जाने की भी स्थानीय लोगों की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST