Watch: सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने में भिड़ गए आधा दर्जन वाहन, VIDEO देखिए - बच्चे ने लगाई सड़क पर दौड़
श्रीनगर: दुर्घटनाओं को दौर जारी है. यहां कीर्तिनगर के समीप मलेथा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बच्चा तेजी से रोड पार करने के लिए हाईवे पर दौड़ पड़ा. इस दौरान आ रहे वाहन ने तेजी से ब्रेक मारी. बच्चा तो दुर्घटना बच गया, लेकिन पीछे से आ रहे आधा दर्जन वाहन आपस में ही भिड़ गए. ये सारी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गयी. आप देख सकते हैं कि किस तरह से बच्चे की जान बची और वाहन आपस में टकरा गए. उधर बदरीनाथ हाइवे पर केंद्रीय विद्यालय के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में रोहित कुमार निवासी डांग श्रीनगर और नमन थपलियाल निवासी कीर्तिनगर घायल हो गए.