बैराज जलाशय के जाल में फंसे बुजुर्ग को SDRF जवानों ने इस तरह बचाया, देखें रेस्क्यू - Rishikesh Barrage Reservoir
ऋषिकेश के बैराज जलाशय के जाल में फंसे बुजुर्ग का एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है. बुजुर्ग की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि, बुजुर्ग जलाशय में कैसे गिरा और जाल तक कैसे पहुंचा इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है. लेकिन जाल में फंसने के बाद किसी शख्स का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. घटना तब सामने आई जब एसडीआरएफ के जवान रविवार सुबह गंगा में बहने वाले पर्यटकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग को बैराज जलाशय के जाल में फंसे हुए देखा. बुजुर्ग के सिर पर चोट लगी थी. बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय जगन्नाथ भारती निवासी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई है.