उत्तराखंड

uttarakhand

खरसाली गांव में सौणेसी मेले की धूम

ETV Bharat / videos

WATCH: खरसाली गांव में सौणेसी मेले की धूम, रासों तांदी पर झूमे ग्रामीण - Kharsali village

By

Published : Aug 5, 2023, 8:21 PM IST

मां यमुना के शीतकालीन प्रवास में 12 गांव गीठ पट्टी के बाजगी समुदाय के लोगों ने सौणेसी मेला धूमधाम से मनाया. इस मेेले में बाजगी समुदाय की ओर से क्षेत्र के समेश्वर देवता को बुग्यालों से लाए फूलों को भेंट किया. वहीं, खरसाली के मुख्य चौक में समेश्वर देवता की विशेष पूजा अर्चना की गई. सावन माह के अंत में खरसाली गांव में गीठ पट्टी के 12 गांव के बाजगी समुदाय क्षेत्र के लोग आराध्य देव समेश्वर देवता के सौणेसी मेले का आयोजन करते हैं. शनिवार को खरसाली गांव में इस मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में समेश्वर देवता को बुग्यालों से लाए गए ब्रहमकमल सहित अन्य फूलों को भेंट किया. इस मौके पर बाजगी समुदाय के लोग देवता को दर्जनों ढोल-दमांऊ के साथ धुयांल बजाकर उनकी स्तुती करते हैं. इसके बाद समेश्वर देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मेले के अंत में स्थानीय लोगों ने रासों तांदी नृत्य का आयोजन किया. इस मौके पर मायके आई बेटियों और मेहमानों को ब्रहमकमल भेंट कर देवता का आशीर्वाद दिया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details