चमोली में छिनका के पास लगातार हो रहा भूस्खलन, सड़क मार्ग अवरुद्ध - चमोली छिनका में भूस्खलन
पहाड़ों पर बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन से लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं. बीती देर रात केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में चट्टान टूटने के कारण बड़ा हादसा हुआ. यहां डाट पुलिया के पास पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण 19 लोग मलबे की चपेट में आ गए. इन लोगों की यहां पर तीन अस्थाई दुकानें थी, जो मलबे में ध्वस्त हो गई हैं. ऐसा ही कुछ बदरीनाथ हाइवे पर भी हो रहा है. यहां चमोली में छिनका के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण बदरीनाथ हाइवे बार बार बाधित हो रहा है.आज भी छिनका के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया.