उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश में पर्यटकों का हुडदंग

ETV Bharat / videos

चलती कार में शराब पी रहे थे पर्यटक, मेयर ने पकड़कर जमकर लताड़ा - ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं

By

Published : Jun 18, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 9:40 PM IST

ऋषिकेश हीरालाल मार्ग पर दिनदहाड़े चलती कार में हाथ में शराब के गिलास लेकर डीजे के शोर में नाच रहे पर्यटकों को नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने पकड़ा. जिसके बाद नगर निगम की महापौर ने पर्यटकों को जमकर लताड़ा. साथ ही उन्होंने पर्यटकों को मर्यादा में रहने की सलाह देते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, रविवार को हीरालाल मार्ग अंबेडकर चौक के पास कुछ पर्यटक चलती कार में हुड़दंग कर रहे थे. इसमें से एक युवक हाथ में शराब का गिलास लेकर कार की खिड़की से बाहर निकला था. सरेराह उसने शराब का गिलास भी गटक लिया. कार के भीतर ऊंची आवाज में डीजे बज रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रही नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं की नजर इन चारों युवकों पर पड़ी. उन्होंने चारों युवकों को इस तरह से तीर्थ नगरी की सड़कों पर हुड़दंग मचाने के लिए जमकर लताड़ा. इस बीच मौके पर स्थानीय लोग भी जमा हो गये. सभी ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. जिसके बाद इन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया चलती गाड़ी में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ी को सीज कर दिया गया है, जबकि मेडिकल में तीन लोग शराब पिए हुए पाए गए हैं. उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया है.

Last Updated : Jun 18, 2023, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details