Watch: ऋषिकेश की टाइल्स फैक्ट्री में निकला कोबरा, कर्मचारियों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो - ऋषिकेश वन विभाग न्यूज
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 13, 2023, 8:55 PM IST
ऋषिकेश: ऋषिकेश में जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक सांप आबादी वाले क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं. इसी क्रम में आज श्यामपुर में राणा फार्म हाउस के पास गौरव राणा की टाइल्स फैक्ट्री में कोबरा सांप दिखाई देने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप को पड़कर जंगल में छोड़ा. बता दें कि पिछले एक महीने में 50 से अधिक सांप आबादी वाले क्षेत्रों में पाए गए हैं. ऐसे में लोग बोलने लगे हैं कि ऋषिकेश सांपों का अड्डा बन गया है. मंगलवार को भी श्यामपुर में सांप निकलने की घटना सामने आई थी.