हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर युवाओं में जोश, बोले- गांव के विकास के लिए डाल रहे वोट - Reaction of youth
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी (Haridwar Panchayat Election Voting) है. सभी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जुटी है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. युवाओं का कहना है कि वो गांव के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. वहीं, शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. जबकि, 28 सितंबर को मतगणना होगी. बता दें कि हरिद्वार में 44 जिला पंचायत, 221 क्षेत्र पंचायत और 318 ग्राम पंचायतों की सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. जिले में तीन हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही 13 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST