उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

आखिरकार अल्मोड़ा में दशहरे के दूसरे दिन जला पुतला, रावण संग कमेटी के लोगों का टूटा अहंकार - अल्मोड़ा रावण पुतला विवाद

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Oct 7, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

आखिरकार अल्मोड़ा में रावण का पुतला दहन विवाद सुलझ गया है. यहां पुतला कमेटी के विवाद के चलते दशहरा के दिन के बजाय दूसरे दिन रावण का पुतला दहन करना पड़ा. दरअसल, अल्मोड़ा में विजयदशमी के दिन शाम को दो पुतला समितियों के बीच विवाद हो गया था. मामला इतना बढ़ गया कि पुतला समिति के सदस्यों ने रावण जलाने से इनकार कर दिया और जिस जगह पर पुतला बनाया गया था, पुतला वापस लाकर उसी जगह पर खड़ा कर दिया. जिसके बाद अल्मोड़ा में रावण नहीं जलाने का मामला सुर्खियों में रहा. हालांकि, दशहरा कमेटी की बैठक में दोनों पुतला कमेटी के बीच (Almora Ravana effigy burning controversy) सुलह हई. जिसे बाद पुतला जलाने को लेकर हामी भरी गई. आखिरकार गुरुवार देर शाम नगर पालिका के सामने रावण का पुतला दहन किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details