CM धामी के जन्मदिन पर भड़के सांसद नरेश बंसल, जानें क्या है माजरा - Rajya Sabha MP Naresh Bansal got angry
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर निगम सभागार में आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. यहां से निकलने के बाद राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को बताया गया कि सीएम धामी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें कारगिल पार्क में पौधरोपण करना है. जिसके बाद राज्य सभा सांसद नरेश बंसल तुरन्त ही विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के साथ कारगिल पार्क पहुंचे. जैसे ही वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की गेट पर ताला लगा है. साथ ही वहां पौधरोपण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके बाद राज्य सभा सांसद नरेश बंसल भड़क गये. इस दौरान राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने जमकर खरी खोटी सुनाई. वे गुस्से में तुरन्त ही वहां से चले गए. ये घटना मीडिया के कैमरे में कैद हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST