दुकानदार से गाली-गलौज करना नशेड़ियों को पड़ा भारी, पब्लिक ने बीच सड़क की धुनाई - two drug addicts for abusing shopkeeper
धर्मनगरी हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित प्रेम नगर आश्रम के सामने दो नशेड़ी युवकों को पब्लिक ने जमकर पीटा. इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में प्रेम नगर आश्रम के बाहर लगी फास्ट फूड कॉर्नर के मालिक से गाली-गलौज कर रहे थे. मालिक और लोगों ने पहले तो दोनों युवकों को समझाया और वहां से जाने के लिए कहा. लेकिन नशे में चूर दोनों युवक लोगों से भी गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों युवकों को जमकर पीटा. इस दौरान किसी शख्स ने युवकों की पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.