Watch: हरिद्वार में पॉड टैक्सी के विरोध में हल्ला बोल, अधर में लटकी योजना - haridwar pod taxi scheme latest news
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 28, 2023, 5:26 PM IST
हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना फिलहाल अधर में लटकती नजर आ रही है. सोमवार को रोशनाबाद स्थित जिला कलेक्ट्रेट में DM और SSP ने योजना को लेकर व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों और होटल व्यवसाइयों की बैठक बुलाई. बैठक में सभी संगठनों ने पॉड टैक्सी योजना का विरोध करते हुए इसे हरिद्वार के धार्मिक स्वरूप के खिलाफ बताते हुए योजना को शहर से बाहर ले जाने की मांग की. इस दौरान पॉड टैक्सी योजना को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने जमकर गुस्सा जाहिर किया. तीर्थ पुरोहितों ने कहा हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति ऐसी नहीं है कि यहां इस योजना को लाया जा सके. उन्होंने कहा पॉड टैक्सी का जो रूट निर्धारित हुआ है, उस मार्ग पर सबसे ज्यादा यातायात का दबाव है. यही नहीं कुंभ के दौरान तमाम अखाड़ों के शाही जुलूस और पेशवाइयां भी इसी मार्ग से जाती हैं. ऐसे में बेहद संकरे इस मार्ग पर पॉड टैक्सी चल ही नहीं सकती. यही नहीं पॉड टैक्सी के आने से हरकी पौड़ी जाने वाले इस मार्ग पर व्यापार चौपट हो जायेगा. लिहाजा वे किसी भी कीमत पर इस योजना को शहर में आने नहीं देंगे. इस मौके पर व्यपारियों के तमाम संगठनों ने योजना का विरोध करते हुए तुरंत इसे शहर से दूर ले जाने की मांग की.