वनाग्नि की चपेट में आया प्राथमिक विद्यालय चंडाखाल, देखें वीडियो - दुगड्डा ब्लाॉक के ग्राम कोलीगांव के सौड़ माण्डय
कोटद्वार: पौड़ी जिले में वनाग्नि ने विकराल रूप ले लिया है. ऐसे यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत दुगड्डा ब्लाॉक के ग्राम कोलीगांव के सौड़ माण्डय के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंडाखाल को आग ने अपनी चपेट में लिया. वहीं, ग्रामीणों ने स्कूल भवन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि विद्यालय भवन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विघालय चंडाखाल तीन साल पहले ही बंद हो गया था. ऐसे में वनाग्नि की चपेट में आकर स्कूल में रखा फर्नीचर और सामान धू-धू कर जलने लगा. यह विद्यालय भवन 80 की दशक में लकड़ी और टीन शेड से बनाया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST