उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

गर्भवती महिला की मदद को आगे आए CM धामी, एयर एंबुलेंस भेजकर बचाई जान

By

Published : Aug 21, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के कमद गांव की गर्भवती रजमा देवी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. जिले में हो रही भारी बारिश से लिंक मोटर मार्ग जगह-जगह बंद होने के कारण परिजनों ने गर्भवती महिला को बमुश्किल से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने राजमा देवी के गर्भ में जुड़वा बच्चे होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर किया. उधर, धरासू बैंड के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण महिला को एंबुलेंस से देहरादून हायर सेंटर पहुंचाना मुश्किल था. ऐसे में उनकी परेशानी को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने सीएम कार्यालय में फोन कर हेलीकॉप्टर भिजवाने की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिला के लिए एयर एबुंलेंस भेजकर गर्भवती महिला को हायर सेंटर पहुंचाया. जिससे महिला की जान बच पाई. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details