बुलेट पर बिना हेलमेट फर्राटे भरते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, 2 हजार रुपए का कटा चालान - पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
देहरादून में बिना हेलमेट बुलेट चलाना जवान को भारी पड़ गया है. बुलेट पर जा रहे जवान पीएससी में बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद जवान का ऑनलाइन चालान काट दिया गया है. वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से जवान की वीडियो वायरल हो रही है, उससे पुलिस की छवि खराब हो रही है.
दरअसल, पूरा मामला रेसकोर्स का है. जहां कुछ लोग बुलेट पर बैठे पीएसी के जवान को साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि हेलमेट नहीं पहना है और नशे की हालत में है. हालांकि, इतनी ही देर में बिना कुछ कहे जवान बुलेट दौड़ा देता है. युवक भी उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं.
सीपीयू प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जवान संजय सिंह का चालान किया गया है. संजय सिंह के खिलाफ बिना हेलमेट और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 1000-1000 रुपए का दो चालान किया गया है. साथ ही कहा कि अगर जवान शराब पीकर गाड़ी चला रहा है तो इसकी भी जांच की जाएगी.