उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तरकाशी में पुलिस ने नष्‍ट की भांग की खेती

ETV Bharat / videos

Watch: उत्तरकाशी में पुलिस ने नष्‍ट की भांग की खेती, गाजणा पट्टी में हुआ 'एक्शन' - Cultivation of hemp on 300 drains in Uttarkashi

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2023, 7:39 PM IST

उत्तरकाशी पुलिस, राजस्व व वन विभाग की संयुक्त टीम में जिले में अवैध भाग की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 100 लोगों की संयुक्त टीम ने डुंडा ब्लाक की गाजणा पट्टी के सिरी व कोनगढ़ गांव में करीब 300 नाली भूमि पर उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया है. इस दौरान भांग की खेती नष्ट करने में टीम को 9 घंटे का समय लगा. उगाई गई भांग से चरस बनाने पर इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रूपए आंकी गई है.  पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कुमार ने बताया ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया दो दिन पहले पुलिस को भांग की खेती की सूचना मिली थी. जिस पर एसडीएम डुंडा बृजेश तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व व वन विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया. संयुक्त टीम ने सीरी व कोनगढ़ गांव से ऊपर 3 से 4 किमी दूरी पर 300 नाली भूमि पर उगाई भांग की खेती को नष्ट किया है. इस कार्रवाई के लिए जीआईएस मैपिंग के साथ ड्रोन से भी क्षेत्र की वीडियोग्राफी की गई. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details